तेजस्वी मामले पर राजद को दिया गया जदयू का चार दिन का अल्टीमेटम भी खत्म हो गया है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री के आवास पर रविवार को जदयू की बैठक बुलाई गई है। समझा जाता है कि अपनी छवि को लेकर चिंतित नीतीश इस बैठक में कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं। जदयू की दिली इच्छा जहां तेजस्वी का इस्तीफा लेने की है वहीं राजद इसके लिए कतई तैयार नहीं है।
वहीं, लालू यादव के अड़ जाने पर अब शरद यादव ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक, शरद यादव ने सोनिया गांधी से बंद कमरे में मुलाकात की। मुलाकात में दोनों नेताओं ने महागठबंधन बचाने और बिहार सरकार चलती रहे पर जोर दिया। हालांकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (यू) के बीच बढ़ती दरार की सुगबुगाहट को तब और हवा मिल गई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे ही नहीं। कुछ समय तक तो उपमुख्यमंत्री के इंतजार में उनकी नेमप्लेट को ढंककर रखा गया लेकिन बाद में उसे मंच से ही हटा लिया गया। तेजस्वी की इस गैर-मौजूदगी पर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।