अमेरिका में एक भारतीय समलैंगिक जोड़े शेनॉन और सीमा ने आपस में शादी रचा ली। अमेरिका में किसी भारतीय समलैंगिक जोड़े की यह पहली शादी है। परिवार से लेकर दोस्त तक इस शादी में खुशी-खुशी शामिल हुए। भारतीय परंपरा अनुसार हुई इस शादी में बहुत से रंग अमेरिकी स्टाइल की शादी के भी दिखे।
इसमें डोली, मेहंदी, फेरे सब कुछ भारतीय रस्मों के साथ हुए। वहीं किस, वाइन, डांस और रिंग सेरेमनी अमेरिकी संस्कृति की गवाह बनीं।शेनॉन और सीमा एक-दूसरे को पिछले छह साल से जानती हैं। शेनॉन ने कहा कि वह पहली बार सीमा से एक बूट कैंप फिटनेस क्लास में मिली थी। सीमा को देखते ही उसे लगा कि उसका सच्चा जीवन साथी मिल गया है।