लखनऊ.चिनहट क्षेत्र के ग्राम लोनापुर में सोमवार को बदमाशों ने घर की छत पर सो रहे एक युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई, युवक घर में अकेला था और घर में उसके साथ रह रहा भाई भी बाहर गया था पड़ोसी ने जब उसका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मामला चिनहट के एसटीपी के पास स्थित लोनापूर्व गांव का है। पुलिस के मुताबिक, पेशे से माली धर्मराज यादव (40) अपने छोटे भाई के साथ मकान में रहता था रविवार की शाम धर्मराज का छोटा भाई अपने ससुराल चला गया था। जब दोपहर में पड़ोसी ने छत पर धर्मराज का शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को धर्मराज के गले पर नुकीले हथियार से किए गए दो घाव मिले हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी नार्थ अनुराग वत्स ने बताया, ”शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि हत्या के पीछे मृतक के ही किसी परिचित का हाथ हो सकता है। परिजनों को सूचना दे दी गई है उनके आने पर धर्मराज के बारे बाकी जानकारी मिलेगी।पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जूटा रही है धर्मराज की किसी से दुश्मनी थी या नहीं, इस एंगल से भी केस की छानबीन पुलिस कर रही है, बताया तो यह भी जा रहा है की धर्मराज यहाँ प्लाट लेकर रह रहा था यह रहने वाला कही और का है कुछ समय से यहाँ रहना शुरू किया था ,बहरहाल हत्या का कारण पता लगाने के लिए पुलिस जाँच में जुटी है समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौका मुआयना कर तफ्तीश में जुट गयी थी !
