लखनऊ, जे जे एम संवाददाता ! राजधानी लखनऊ में पुराने करंसी को कमीशन पर बदलने के लिए ले जा रहे लोगों को गाजीपुर पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब इस गोरखधंधे में लगे लोग कलेवा चौराहे पहुंचे । नोटबंदी के बाद पुराने 500-1000 रुपए के नोट बदलने का सिलसिला थम नही रह हैं। यहाँ गाजीपुर पुलिस ने एक करोड़ रुपए के साथ 3 लोगों को पकड़ा। ये लोगों अर्टिका कार में पैसे रखकर जा रहे थे। पकड़े गए लोगों ने बताया कि उन्हें एक करोड़ के एवज में एक प्रतिशत कमीशन मिलना था। पूछताछ में बताया कि ये रुपए माइक्रोमैक्स यूपी के फ्रेंचाइजी हेड योगेश अग्रवाल के हैं।
बैंक के दलाल के माध्यम से बदलने थे रुपए
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि बीती शनिवार सुबह सूचना मिली कि एक कार से 3 लोग पुराने नोट के साथ जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम चेकिंग करने लगी तो कार मैं मौजूद तीन लोग पकड़े गए।
– पूछताछ में इन्होंने बताया कि उनको मुन्ना नाम के व्यक्ति के माध्यम से रुपए बदलने थे, लेकिन उससे पहले पकड़े लिए गए। कार मालिक विकास चंद्रा ने पुलिस को बताया कि एक करोड़ रुपए बदलने में एक प्रतिशत कमीशन मिलता है। इससे पहले बैंक के दलाल के माध्यम से कई लाख रुपए बदल चुके हैं।
– ये रुपए योगेश अग्रवाल के हैं जो कि माइक्रोमैक्स यूपी के फ्रेंचाइजी हेड हैं। योगेश अग्रवाल की श्री राम टॉवर में मोबाइल की दुकान है और माइक्रोमैक्स मोबाइल की यूपी फ्रेंचाइजी ले रखी है।
– पकड़े गए तीन लोगों में अजय कुमार पुत्र जुगुल किशोर आईएम रोड मड़ियांव के रहने वाला है। वहीं दूसरा शख्स विकास चंदा है और तीसरा कुर्सी रोड गुडम्बा निवासी विपिन मिश्रा है।
भाजपा विधायक कर रहे थे पैरवी
– पुलिस कर्मियों ने चेकिंग में तीन लोगों को रुपयों के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें थाने लेकर आई।
– थाने में हरदोई से एक भाजपा विधायक इन लोगों की पैरवी करने लगे। कई बार विधायक का फ़ोन पुलिस अधिकारियों को आया लेकिन जब पुलिस वालों ने बताया कि मीडिया थाने पर मौजूद है तो फोन कट गया।