नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को 2 लाख रुपए या इससे ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन को लेकर चेताया है। डिपार्टमेंट ने कहा है कि 2 लाख रुपए याइससे ज्यादा रकम कैश में लेने वाले को 100% पेनाल्टी देनी होगी।
यानी लिए गए कैश के बराबर रकम पेनाल्टी के तौर पर देनी पड़ेगी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को सलाह दी है कि अगर उनको ऐसे कैश ट्रांजैक्शन के बारे में पता चलता है तो वे ‘blackmoneyinfo@incometax.gov.in’ पर मेल करके विभाग को जानकारी दें . केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से 2 लाख रुपए या इससे ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी है।
ब्लैक मनी पर रोक लगाने का मकसद
दो लाख रुपए या इससे ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन पर रोक लगाने का कदम ब्लैक मनी पर अंकुश लगाने और डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।