ये है वाराणसी के 69 दिनों का डाटा
1. 22 मार्च 2017, चेतगंज थाना अन्तर्गत रनिया महाल में महिला की गला दबाकर हत्या।
2. 23 मार्च 2017, फूलपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव स्नातक के छात्र अजीत मौर्य के घर मे घुसकर गोली मारी, घायल।
3. 26 मार्च 2017 सिगरा थाना अंतर्गत सिंचाई विभाग के कॉलोनी से सटे नरेंद्र नगर में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता बजरंगी लाल क नौकर राजन तिवारी (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
4. 30 मार्च 2017, गड़वा घाट मठ के पास मालवाहक ऑटो चालक सत्येंद्र सिंह को गोली मारने वाले का कोई सुराग नहीं।
5. 05 अप्रैल 2017, अपरहण के बाद गंगा में उतराया हुआ आकाश का शव, रविदास गेट चैराहे पर परिवारजनों ने सड़क जाम कर दी।
6. 14 अप्रैल 2017, रविन्द्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम मठ के पास केसरिया गमछा पहने युवकों का बाइक सवार (मुस्लिम) पर हमला।
7. 15 अप्रैल 2017, रमना में गुमटी में युवक को जिन्दा जलाया।
8. 23 अप्रैल 2017, डीह बाबा मंदिर के पुजारी की गला रेत कर हत्या।
9. 26 अप्रैल 2017, ऑरकेस्ट्रा डांसर की मौत, जहर देकर हत्या का आरोप।
10. 26 अप्रैल 2017, रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव।
11. 01 मई 2017, संपत्ति विवाद में सौतेली मां को दो गोली मारी।
12. 11 मई 2017, किसान को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मार डाला।
13. 12 मई 2017, पार्षद के कर्मचारी की संदिग्ध हाल में मौत।
14. 14 मई 2017, बभनपुरवा में युवक की सिर कूंची लाश मिली, हत्या की आशंका।
15. 15 मई 2017, रामेश्वर में गोरक्षा कार्यकर्ता को कुचलने का प्रयास।
16. 21 मई 2017, सेनपुरा में लूट के लिए कारोबारी को गोली मारी।
17. 25 मई 2017, रामनगर में हत्या की नीयत से बच्ची को पोखरे में फेंका।
18. 25 मई 2017, चितईपुर चैराहे के पास कूड़ा गाड़ी ने बुनकर के बेटे को रौंदा।
19. 25 मई 2017, वरुणा पूल पर ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चालक की मौत।
20. 27 मई 2017, तारकोल से झुलसी बहनें एक की हालात गम्भीर।
छेड़खानी/रेप
1. 22 मार्च 2017, चैबेपुर क्षेत्र में किशोर ने आठ साल की मासूम के साथ किया दुराचार
2. 07 मई 2017, चैबेपुर में किशोरी के साथ गैंगरेप
3. 10 मई 2017, वीडियो बनाकर छात्रा से दुराचार
4. 12 मई 2017, छह साल की मूक-बधिर बच्ची से किया दुराचार
छिनैती/लूट/डाका/चोरी/ठगी एवं लूट का प्रयास
1. 22 मार्च 2017, संकट मोचन मन्दिर में दक्षिण भारतीय महिला श्रद्धालु की चेन छीनी
2. 23 मार्च 2017, लोहता टड़िया निवासी ज्ञान चंद विश्वकर्मा से राजकुमार नामक व्यक्ति ने जनधन योजना के नाम पर 10 हजार रुपये की ठगी की।
3. 05 अप्रैल 2017, गाड़ी से मोबिल गिरने की बात कह छह लाख उड़ाए
4. 09 अप्रैल 2017, चैक थाने से चंद कदम दूर ठठेरी बाजार स्थित श्री सीताराम सर्राफ के यहां 4 करोड़ का डाका
5. 15 अप्रैल 2017, बदमाश बेखौफ, फिर सर्राफ से लूट-चोलापुर थाना अंतर्गत महगांव कोट गांव में सर्राफ अभिषेक दुबे को बंधक बनाकर लूट
6. 23 अप्रैल 2017, फूलपुर में कारोबारी से 55 हजार की लूट
7. 24 अप्रैल 2017, रमना में अनाज व्यापारी के घर चोरी
8. 24 अप्रैल 2017, व्यापारी को लिफ्ट दी फिर दो लाख ले भागा
9. 26 अप्रैल 2017, सिंधिया घाट पर युवक के डेढ़ लाख ले उड़े
10. 29 अप्रैल 2017, केसरिया गमछा से मुँह छिपाए सिगरा में ज्वेलरी शो रूम में डकैती की कोशिश
11. 29 अप्रैल 2017, सराफ ने फायरिंग कर बदमाश भगा दिए
12. 04 मई 2017, लोहता में साड़ी व्यवसायी से सरेराह दो लाख लूटे
13. 04 मई 2017, नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी
14. 04 मई 2017, स्कूल प्रबंधन के घर से लाखों की चोरी
15. 04 मई 2017, शराब ठेके से एक लाख से ज्यादा की चोरी
16. 05 मई 2017, फूलपुर थाने के पास बदमाशों ने 45 हजार लूटे
17. 05 मई 2017, पितरकुंडा स्थित साईं मंदिर ने चांदी की छतरी चोरी
18. 07 मई 2017, लूट में नाकाम बदमाशों ने दुकानदार पर की फायरिंग
19. 11 मई 2017, लंका, आदमपुर में दुकान और मकान में चोरी
20. 12 मई 2017, जैतपुरा में दो मकानों में लाखों की चोरी
21. 13 मई 2017, शिवपुर, मीरापुर बसही बाजार में ग्राहक बनकर आया उचक्का 20 अंगूठियां की गायब
22. 14 मई 2017, लंका क्षेत्र के आरकेपुरम कॉलोनी में प्रिंसिपल के घर चोरों ने खंगाला घर
23. 16 मई 2017, वरुणा कॉरिडोर निर्माण कार्य मे लगे कर्मचारी के खाते से 38 हजार उड़ाए
24. 17 मई 2017, शिवपुर में एक हफ्ते में तीसरी बार उचक्कागिरी
25. 17 मई 2017, लंका क्षेत्र के नरोत्तमपुर में घर मे घुसकर 48 हजार की लूट
26. 18 मई 2017, लक्सा और बड़ागांव थाना क्षेत्र में ताले चटकाए, नकदी और गहने उड़ाए
27. 22 मई 2017, रामनगर हाइवे स्थित पेट्रोल पम्प के पास मारपीट के बाद लूट का लगाया आरोप
28. 22 मई 2017, भिखारीपुर के पास शिक्षिका का फोन चीन भागे उचक्के
29. 24 मई 2017, लंका के सुसुवाही कर्मनवीर के पास लैपटॉप ले उड़े उचक्के
30. 25 मई 2017, शिवपुर के सिकन्दरपुर में बंद मकान के ताले तोड़ हजारों की चोरी
31. 26 मई 2017, हरहुआ बाजार स्थित मां वैष्णो ज्वेलर्स नामक सराफा दुकान से युवक के भागा अंगूठियां
32. 26 मई 2017, साकेतनगर में 6 लाख की चोरी
33. 27 मई 2017, सिगरा के पचपेड़वा में सात पेटी बीयर समेत 60 हजार की चोरी
34. 27 मई 2017, बड़ागांव में पिता-पुत्र संग की मारपीट, लूटा
35. 27 मई 2017, कछवा रोड में कोड पूछ खाते से निकाले 6 हजार
अपरहण/अपरहण का प्रयास/छेड़खानी
1. 14 मई 2017, दौलतपुर आवास विकास कॉलोनी में सेल्समैन को उठा ले गए कार सवार
2. 15 मई 2017, मिर्जामुराद क्षेत्र के चित्रसेनपुर में गर्दन पर चाकू रख शादी के लिए कर रहा मजबूर
3. 18 मई 2017, कपसेठी चैराहे पर बस में सगी बहनों से छेड़खानी, जमकर पिटाई
बवाल/तोड़फोड़/हमला
1. 22 मार्च 2017, बीएचयू में मेडिकल की छात्राएं हॉस्टल की सुरक्षा का सवाल उठाते हुए देर शाम धरने पर बैठ गयी, दिया धरना
2. 29 मार्च 2017, बीएचयू में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, मरीजों को देखना तो दूर-गुहार तक नहीं सुनी।
3. 29 मार्च 2017, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 ओ पी उपाध्याय के आवास पर तोड़फोड़
4. 29 अप्रैल 2017,पैमाइश को लेकर अखरी में बवाल
तस्करी/छेड़खानी/मारपीट/अन्य
1. 24 अप्रैल 2017, 520 लीटर अवैध शराब संग तस्कर गिरफ्तार
2. 24 अप्रैल 2017, पांच सौ और एक हजार के बंद नोटों संग एक गिरफ्तार
3. 26 अप्रैल 2017, महिला लेखपाल से कंडक्टर ने की छेड़खानी, साथी से मारपीट
4. 26 अप्रैल 2017, ट्रैन से कूद कर भाग निकला बंदी
5. 04 मई 2017, वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने किया बहिष्कार
6. 04 मई 2017, मुनारी बाजार में सीआरपीएफ जवान की पिटाई
7. 07 मई 2017, निष्काषित रेजीडेंट ने बीएचयू छात्र को पीटा
8. 14 मई 2017, तम्बाकू और गुटखा की अवैध फैक्टरी पकड़ी गई
9. 23 मई 2017, कपसेठी थाना के नहवानीपुर में पुरानी रंजिश में चलें ईंट-पत्थर, सात घायल
10. 24 मई 2017, कपसेठी क्षेत्र के मटुका गांव में जमीन विवाद में मारपीट, पांच घायल
11. 28 मई 2017, बीएचयू में छात्र गुट भिड़े, फायरिंग में एक घायल