कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में ऎसी घटना सामने आई है, जिसे पढ़ कर आप चौंक जाएंगे। कानपुर के रेलवे स्टेशन के पास एक बंदर हाई टेंशन तार चिपक से गया और जोर का झटका लगते ही वो जमीन पर आकर गिर पड़ा। पास खड़े लोगों ने ये पूरा नजारा देखा और बंदर के जमीन के गिरने के बाद उन्हें लगा कि अब शायद वो मर गया है।तभी एक और बंदर अपने साथी की मदद के लिए वहां आया। जिसके कारनामे को देखकर लोग दंग रह गए। उस बंदर ने मृत माने जा रहे उसके साथी में दोबारा से जान फूंक दी। अपने साथी को होश में लाने के लिए उसने एक डॉक्टर की तरह उसका ट्रीटमेंट करना शुरू कर दिया। बंदर सबसे पहले अपने साथी को उठाकर किनारे पर लाया। जिसके बाद अपने साथी को होश में लाने के लिए उसने कई बार उसके मुंह पर और शरीर पर काटा। काटने से भी कोई असर ना पड़ने पर उसने अपने साथी बंदर को बार-बार पानी में गिराया और होश में लाने की जी तोड़ कोशिश जारी रखी।आखिरकार उसकी महनत रंग लाई और ऎसा लगा मानो चम्तकार हो गया हो। एक घंटे से बेहोश पड़ा उसका साथी बंदर अचानक से उठ खड़ा हुआ। बंदर के इस ट्रीटमेंट को डॉक्टरी भाषा में शॉक ट्रीटमेंट कहते हैं। बंदर ने ठीक वैसे ही काम किया जैसे एक डॉक्टर करता है। उसकी इस अकलमंदी को देख पास खड़े सभी लोग हैरत में पड़ गए।