जनजागरण न्यूज़! बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान समेत कई सितारे कपिल शर्मा के शो के बंद होने की खबर सुनकर बेहद निराश हैं। लोकप्रिय मनोरंजन चैनल कलर्स पर प्रसारित शो कॉमेडी नाइट विथ कपिल के जरिये कपिल शर्मा ने दर्शकों के बीच खास पहचान बनायी है। चर्चा है कि कपिल शर्मा का यह शो 17 जनवरी को बंद हो रहा है। कपिल के इस शो में बॉलीवुड सितारे अक्सर अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिये आते हैं। इससे जहां एक तरफ कपिल के शो को लोकप्रियता मिलती है वही दूसरी ओर बॉलीवुड के सितारों को अपने फिल्म को प्रमोट करने के लिये एक अच्छा प्लेटफार्म मिल जाता है ।
शाहरूख खान ने शो बंद होने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि कपिल एक प्रतिभावान अभिनेता है। कपिल शर्मा ने अपनी पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ में बहुत उदा काम किया है। कपिल बेहतरीन स्टैंडअप कॉमेडियन में शुमार हैं।
शाहरूख के साथ ही बॉलीवुड के कई सितारे भी शो के बंद होने से निराश हैं। फरहान ने कहा कि कपिल शर्मा बहुत प्रतिभाशाली हैं और उन्हें विश्वास नही हो रहा है कि कपिल शर्मा का शो बंद होने जा रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि कॉमेडी नाइट विद कपिल अदभुत शो है । कॉमेडी करना बेहद मुश्किल काम होता है और उन्होंने अपनी लाजवाब कॉमेडी से हम सबका मनोरंजन किया है। मुझे उमीद है कि वह वापस आयेंगे।
