दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बस गिने-चुने दिन बाकी हैं. केजरी वाल को मात देने के लिए बी जे पी द्वारा किरण वेदी को सीएम् प्रोजेक्ट करने का मास्टर कार्ड भी अब असफल होता ही दिख रहा है दिल्ली चुनाव को लेकर हुए तीन सर्वे में आम आदमी पार्टी बीजेपी से आगे निकल गई है.एबीपी न्यूज-नीलसन, इकोनॉमिक टाइम्स और हिंदुस्तान टाइम्स के सर्वे में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं पिछले सर्वे के मुताबिक बीजेपी की सीटें कम होती दिख रही हैं.
अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स के सर्वे के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है. ET ने अपने सर्वे में आम आदमी पार्टी को 36 से 40 सीटें, बीजेपी को 28 से 32 सीटें मिलने का अनुमान बताया है. वहीं कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिल सकती है.
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के सर्वे में भी आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत का अनुमान है. HT के सर्वे में आप को 36 से 41 सीट, बीजेपी को 27 से 32 सीट मिलने का अनुमान, कांग्रेस को 2 से 7 सीट मिल सकती है.
आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़-नीसलन ताजा सर्वे में आम आदमी पार्टी को 35 और बीजेपी को 29 और कांग्रेस को 6 सीटों का अनुमान है.
सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) बीजेपी को पछाड़ते हुए दिल्ली में सरकार बनाने के बेहद करीब पहुंच सकती है. एबीपी न्यूज़-नीलसन द्वार किए गए सर्वे में नवंबर में 46, दिसंबर में 45 और जनवरी में 34 सीट के अनुमान के बाद अब 29 सीटों पर बीजेपी पहुंच गई है.
दिल्ली में सबसे लोकप्रिय नेता ?
एबीपी न्यूज़ और नीलसन के ताजा सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे अधिक लोकप्रय नेता हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता का ग्राफ गिर दिनों दिन गिरता जा रहा है. लोकप्रियता के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के दावेदार अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर दी है.
पीएम मोदी 46 फीसदी तो लोगों में लोकप्रिय है तो अरविंद केजरीवाल को 43 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं. किरन बेदी को छ: और राहुल गांधी को पांच फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं.
दिल्ली के लिए सवश्रेष्ठ मुख्यमंत्री कौन?
अभी भी अरविंद केजरीवाल का पलड़ा सबसे भारी है. 48 फीसदी लोगों ने केजरीवाल को सबसे अच्छा बताया है. वहीं बीजेपी की सीएम उम्मीदवार किरन बेदी के पक्ष में 42 फीसदी लोग हैं. सात फीसदी लोगों की पसंद कांग्रेस के अजय माकन हैं.
दिल्लीवासियों के लिए चुनावी मुद्दा
एबीपी न्यूज़ नीलसन सर्वे के मुताबिक दिल्लीवासियों के मुख्य मुद्दा महंगाई, भ्रष्टाचार और बढ़ती बिजली की कीमते हैं. 18 फीसदी कीमतों में बढ़ोत्तरी को रोकने, 18 फीसदी भ्रष्टाचार पर अंकुश, 16 फीसदी कानून व्यवस्था दुरूस्त, 14 फीसदी बिजली का रेट कम करने , 7 फीसदी महिला सुरक्षा के नाम पर किसी दल को मत देना चाहते हैं.
