- 46 लाख की योजना मंजूर, बाणगंगा नदी में दो नलकूप खोदे, अब पाइप लाइन भी डाली जाएगी
दैनिक भास्कर
Jun 20, 2020, 08:06 AM IST
सिकंदरा. सिकंदरा कस्बे में गहरा रहे पानी के संकट के समाधान के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के प्रयासों से कस्बे में पानी सप्लाई के लिए 46 लाख की योजना स्वीकृत हुई है। जिसके अंतर्गत जलदाय विभाग ने बाण गंगा नदी में दो नए बोरिंग किए हैं। जिनमें पानी आ गया है।
जिला कांग्रेस सचिव चंचल कसाना ने बताया कि सिकंदरा कस्बे में पानी की समस्या को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने चुनाव में जनता से पानी की समस्या के समाधान का वादा किया था। इसे लेकर उन्होंने यहां 46 लाख की योजना स्वीकृत कराई है।
जिसमें बाणगंगा नदी में दो बोरिंग कर उसके माध्यम से पानी स्टोरेज कर वहां से उच्च जलाशय में भेजा जाएगा। जहां से पाइपलाइन के माध्यम से नलों में पानी की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि जहा जरूरत होगी वहां पाइपलाइन भी डाली जाएगी। इससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग ने इसे लेकर कार्य शुरू कर दिया है। जिसमें पानी भी आ गया है। शीघ्र ही विभाग आगे की कार्रवाई कर कस्बे में पानी आपूर्ति शुरू करा देगा।