- गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत को लेकर शहरवासियों में रोष
दैनिक भास्कर
Jun 20, 2020, 08:36 AM IST
पटियाला. गलवान घाटी पर चीन की ओर से धोखे से भारतीय सेना पर हमला करने के रोष स्वरूप में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से लकड़मंडी मेन चौक पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया।
इस दौरान चाइनीज समान का बायकाट करने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस मौके व्यापार मंडल के प्रधान राकेश गुप्ता, राजन सिंगला, सुखजीत, प्रवीण गोयल, सुखपाल धीमान, संजीव जैन, मोहनलाल, बलबीर चंद सिंगला, राजेश गुप्ता, पूनम धालीवाल, जसवीर सिंह, अशोक कुमार, रोहित गुप्ता, नरेंद्र, अमित, मदनलाल, राज कुमार, राजीव बंसल आदि मौजूद रहे।