मोजीम खान- संवादसूत्र
आँखों में रौशनी आना तो दूर बुजुर्ग महिला की आंख ही खराब हो गई मामला थाना शिवरतनगंज की रिर्पोटिंग चौकी इन्हौना के अन्तर्गत शेखनगांव की निवासिनी रहीशुल निशा पत्नी इकराम अली अपनी आंख अंश आई हास्पिटल निकट पेट्रोल पम्प गौरीगंज रोड जामों अमेठी के द्वारा रहीशुल निशा के गांव के निकट भीखीपुर में ग्राम प्रधान द्वारा आंख के इलाज के लिए कैम्प लगा था। बुजुर्ग महिला भी अपनी आंख दिखाने के लिए गई तो डाक्टरों ने बताया कि आपके आंखो का आपरेशन होगा। इसके लिए 2050 रू0 मांगे गये। बुजुर्ग महिला रूपये लेकर कैम्प गई तो वहां से अस्पताल वाले अपने साधन से जामों ले गये लेकिन आपरेशन न करके बस उन्हें दवा देकर और मात्र एक हजार रूपये लेकिन फिर कैम्प छोड गये। डाक्टर के द्वारा दिये गये दवा से बुजुर्ग महिला की आंख ख़राब हो गई है, आंख बाहर आ गई। तब बुजुर्ग महिला रहीशुल निशा के घर वाले मुन्शीगंज आंख अस्पताल में दिखाये वहां पर बताया गया कि दवा का इन्फेक्शन होने से आंख बाहर आ गई है। जिसकी शिकायत प्रार्थना पत्र के माध्यम से तहसील दिवस में समक्ष प्रभारी अधिकारी से की गई है। परिजनों ने प्रार्थना पत्र में पीड़ित महिला प्रकरण की जांच करवाकर दोषी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए अस्पताल मैनेजमेण्ट से प्रार्थिनी को क्षतिपूर्ति दिलवाये जाने की मांग की गई है।