अयोध्या में 45 वर्षीय दलित महिला की बांके से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है। कुमारगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा धमथुवा निवासी जेठू रैदास की पत्नी मंजू ( 45) गांव में धान की रोपाई करने के लिए बेरन काट रही थी। इस बीच गांव के शिव कुमार उपाध्याय बांका लेकर खेत में पहुंच गए और बेरन काट रही महिला मंजू के गले व दोनों हाथ के बाहों पर बांके से वार कर दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
Check Also
श्रीराम मंदिर की नींव में रखे जाने वाले चांदी के ईंट की कृष्ण नगरी मथुरा में हुई पूजा, अब अयोध्या भेजे जाने की तैयारी
अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर निर्माण की आधार शिला में चांदी की ईंट रखी जाएगी। इस …